Admission Open

हिंदी विभाग

कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की स्थापना सन 2004 में हुई। इसके साथ ही हिंदी विभाग का भी प्रारंभ हुआ। हिंदी विभाग ने बीए प्रोग्राम के साथ-साथ सत्र 2018 -19  से स्नातकोत्तर कक्षायें भी प्रारंभ कर दी, और विभाग इन पाठ्यक्रमों में योग्यताप्रदायी शिक्षा देता रहा है। विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनु सिंह हैं। हिंदी विभाग का लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना,उनका रचनात्मक विकास करना, छात्राओं को हिंदी का क्रियात्मक ज्ञान देना, साहित्य का सामाजिक ऐतिहासिक रचनात्मक एवं तुलनात्मक अध्ययन के साथ छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना है। हिंदी विभाग छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व निर्माण को महत्वपूर्ण मानता है। समय-समय पर आयोजित संगोष्ठीयों और कार्यशालाओ में विद्यार्थियों को विषय के विशेषज्ञों से परिचय भी कराता है। हिंदी को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए नए अवसर वर्तमान में उपलब्ध हैं। साथ ही विगत वर्ष से नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के अनुसार ।छात्रों को प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के प्रसिद्ध कवि नाटककार, उपन्यासकार, आलोचक के महान कार्यों का परिचय देता है।

SHOW STAFF

Address

Sec - 5, Vikas Nagar, Lucknow

Email

info@ccgdc.ac.in

Phone

9208907278,0522 - 2738321